लखनऊ में बोले पीएम मोदी, उद्योगपतियों के संग खड़े होने पर नहीं लगता दाग, पढ़े भाषण की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने दो दिनों दौरे पर हैं। यहां पर पीएम मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम को संबोधित किया।
ये हैं पीएम मोदी के भाषण की महत्वपूर्ण बातें...
- पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है।
- पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था।
- पीएम मोदी ने कहा कि देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम् भूमिका रहती है। उद्योगपतियों के संग खड़ा होने पर दाग नहीं लगता है। क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! आठ लोगों ने गर्भवती बकरी को बनाया हवस का शिकार
- पीएम मोदी ने कहा कि मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाऊंगा।
- पीएम मोदी ने कहा कि हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार- 'सबका साथ, सबका विकास'।
- पीएम मोदी ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में जो भी सुधार किए गए हैं, उनसे देश और देश के सामान्य जन के हज़ारों करोड़ रुपयों की बचत हुई है।
- पीएम मोदी ने कहा कि तीन वर्षों के दौरान बिजली के बिल में करीब 50,000 करोड़ की बचत हुई है।
- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ये जो योजनाए शुरू हुई हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है।
- पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे रिकोर्डिंग ब्रेकिंग सेरेमनी कहूंगा।
- पीएम मोदी कहा कि यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो ये शुरूआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App