Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी में 5 रुपए में भरपेट खाना

यूपी सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय के नाम से शुरू होने वाली इस योजना का मसौदा तैयार कर लिया है।

यूपी में 5 रुपए  में भरपेट खाना
X
यूपी सरकार गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम सैलरी पाने वालों, नौकरीपेशा लोगों को 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपये में खाना खिलाएगी।
यूपी की योगी सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय के नाम से शुरू होने वाली इस योजना का मसौदा तैयार कर ली है। इस योजना को राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में शुरू किया जाएगा।
इसके तहत गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, कानपुर में 28 और गोरखपुर में 18 कैंटीन पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर खुलेंगी। कुल 275 कैंटीन खोलने पर 153.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बता दें कि अगर कोई नाश्ता, लंच और डिनर इस कैंटीन से करेगा तो उसकी जेब से 13 रुपये खर्च होंगे, जबकि इसकी लागत 48 रुपये आएगी। इस तरह बाकी बचे 35 रुपये सरकार और कैंटीन चलाने वाले मिलकर चुकाएंगे।
आपको बता दें कि नाश्ते में नमकीन दलिया और चाय; चना और चाय; दो कचौड़ी/खस्ता/समोसा, चटनी और चाय; दो इडली, सांभर और चाय; बंद मक्खन, दो ब्रेड पकौड़ा और चाय; पोहा और चाय में से आप कुछ भी ले सकते हैं।
वहीं नाश्ते और खाना खाने के लिए टोकन या प्लास्टिक कार्ड जारी किया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक कार्ड आधार से जुड़ा होगा। प्रीपेड टोकन 1 से 7 दिन तक वैलिड होगा। इस कार्ड में रिचार्ज कराने की सुविधा दी जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story