UP में नहीं होगा अब अवैध कब्जा
योगी आदित्यनाथ ने आज दिव्यांगो की पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का एलान किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 April 2017 3:27 PM GMT
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन है। उन्होंने आज देवरिया में दिव्यांगो के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगो के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।
योगी ने कहा कि, “यूपी की पहचान बन चुकी थी कि सीमा वहां से शुरू होगी जहां से गड्ढा-युक्त सड़कें शुरू होंगी। जहां से शाम का अंधेरा शुरू होगा। हम लोगों ने ये सुनिश्चित करने को कहा है कि 15 जून के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं।”
This government is committed to solve the problems of public: UP CM Yogi Adityanath in Uttar Pradesh's Deoria pic.twitter.com/dzDX8VTb7H
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2017
योगी आदित्यनाथ ने आज दिव्यांगो की पेंशन 300 से बढ़ाकर 500 रुपए करने का एलान किया है। योगी ने कहा कि, "यूपी में कानून का राज होगा, अराजक्ता को जगह नहीं।" योगी ने कहा कि, "यूपी में जिन जगहों पर बिजली की चोरी नहीं होगी वहां 24 घंटे बिजली दी जाएगी।"
योगी ने कहा कि, "15 जून तक यूपी की सड़कें गढ्डा मुक्त हो जाएंगी।" उन्होंने कहा कि, "अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और चीनी उद्योग से नए सिरे से नीति बनाई जाएगी।"
योगी ने कहा कि वो प्रतापुर की चीनी मिल की बंद नहीं होने देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story