योगी ने बुंदेलखंड को दिए 47 करोड़
सीएम योगी ने प्रदेश के पूर्वांचल सहित सभी बाढ़ग्रसित क्षेत्रों में भविष्य में आने वाली बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 April 2017 11:16 AM GMT
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सबसे पहला और सबसे बड़ा तोहफा बुंदेलकंड को दिया है। बुंदेलखंड में पानी की किल्लत से लोगों को राहत दिलाने के लिए सीएम ने 47 करोड़ रुपए की राशी देने को कहा है।
योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता और पशुधन को पीने की पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सीएम इस महीने बुंदेलखंड का दौरा भी करेंगे। सीएम ने कहा कि, "पिछले 15 वर्षों के दौरान बुंदेलखंड के संपूर्ण विकास के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई और इस इलाके की लगातार अनदेखी की गई।
इसे भी पढ़ें: रोज 5 हजार लोग जुड़ रहे हैं हिन्दू युवा वाहिनी से
सीएम ने अधिकारियों से फिर कहा कि , "बुंदेलखंड की सभी सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं के लिए मुहैया कराई गई धनराशि का पूरा-पूरा इस्तेमाल किया जाए।"
इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश के पूर्वांचल सहित सभी बाढ़ग्रसित क्षेत्रों में भविष्य में आने वाली बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर राजस्व, सिंचाई, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, पशुपालन आदि विभागों के बीच बेहतर तालमेल करने की बात कही।
इसके साथ भाजपा ने अपने चुनावीपत्र का एक और वादा पूरी किया, जिसमें ये कहा गया था कि बुंदेलखंड के लिए पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा। एग्जामों में खास जाति का पक्ष लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव को भी तलब किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story