अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस तो रिक्शा में रखकर लाना पड़ा शव
जीआरपी के कांस्टेबल शव को रिक्शे में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए।

उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही के चलते बांदा में एक रेलवे पुलिसकर्मी को एंबुलेंस समय पर न मिल पाने पर शव को रिक्शे पर रख कर जाना पड़ा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये घटना शनिवार यानी 8 जुलाई, 2017 की है। गौरतबल है कि यूपी में ऐसा पहले भी हो चुका है जब एम्बुलेंस न मिलने की वजह से कौशांबी में एक व्यक्ति को अपनी सात महीने की भतीजी का शव कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर साइकिल से ले जाना पड़ा था।
Banda (UP): Dead body of man carried in a rickshaw followed by Government Railway Police (GRP) constable sitting in an e-rickshaw. (July 8) pic.twitter.com/r2e515Mji8
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2017
जबकि जून महीने में यूपी के ही मिर्जापुर में एम्बुलेंस न मिल पाने के कारण एक भाई शादीशुदा बहन को कंधे पर लाद कर अस्पताल ले कर जाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: गौ रक्षकों का दिल्ली में कहर, भैंस ले जाते 6 लोगो को सरे आम पीटा
जानकारी के मुताबिक़, रेलवे पुलिस को बांदा स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक आदमी का का शव मिला। मरने वाले का नाम रामश्री था जो महोत्रा गांव का रहने वाला था।
पुलिस इस इस बात की जानकारी मृतक के घरवालों को फोन पर दी। जिसके बाद एम्बुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल किया लेकिन कॉल नहीं उठी।
इसे भी पढ़ें: मेंगलुरुः RSS नेता को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में तनाव
जब तमाम प्रयासों के बावजूद एम्बुलेंस का जुगाड़ नहीं हो पाया तो खुद जीआरपी के कांस्टेबल शव को रिक्शे में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App