प्रेमी के प्यार में पागल महिला ने किया कुछ ऐसा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
पुलिस को बयान देते वक्त सच्चाई सामने आ गई।

इश्क में फना होने के किस्से तो अक्सर सुनने में आते ही रहते हैं। लेकिन हरदोई में एक ऐसी वारदात हुई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। ये कहानी भी मोहब्बत की ही है। पहले बेइंतहां प्यार फिर शादी उसके बाद बच्चे लेकिन उसके बाद अपने ही प्यार की हत्या।
जी हां हरदोई में हुईइस घटना में एक पत्नी ने अपने ही पती को दूसरे प्रेमी के लिए मार डाला। युवक का नाम मनीष श्रीवास्तव है, जिसकी 22 जून को बेरहमी से हत्या कर दी गई।
शादी के आठ साल बाद पत्नी का दिल मनीष के साथ काम करने वाले युवक पर आ गया। दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर प्यार । जिसके बाद शीतल ने प्रेमी के साथ मिलकर ये कदम उठाया। घटना की रात मनीष ने शीतल और राहुल को आपत्तिजनक स्थित में देखा था। जिसके बाद ही शीतल ने राहुल के साथ मिलकर पहले
मनीष की कनपटी पर पीछे से गोली मारी फिर भी तसल्ली नहीं हुई तो तार से गला घोटने के बाद बांके से गर्दन पर भी प्रहार किया।
सुबह शीतल मंदिर चली गई और राहुल फरार हो गया। लौटकर अपने पति मनिष को अस्पताल ले जाने के बहाने पूरे घटनाक्रम को एक्सीडेंट देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की पूछताछ से दोनों घबरा गए और सच सामने आ गया। पुलिस ने दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App