बेटी पैदा हुई तो तंग करने लगा पति, पत्नी ने दिया- 3 तलाक
पीड़ित महिला ने कहा कि शादी के 6 साल बाद भी पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता है।

देश में ट्रिपल तलाक को लेकर अभी पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। लेकिन वहीं अब यूपी के बरेली में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को तलाक नहीं बल्कि महिला ने ही पति को तलाक दे दिया है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मुस्लिम महिला ने दहेज से प्रताड़ित होने के कारण शरीयत को सामने रखकर अपने पति को तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं।
महिला ने बताया कि शादी के 6 साल बाद भी पति और ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हैं और बेटी पैदा होने पर अब और भी ज्यादा तंग करने लगे थे।
महिला ने कहा कि मेरे पति को मुझसे और मेरी बेटी से कोई लगाव नहीं था। न ही उसे हमारी चिंता है। मेरे पति मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। महिला ने कहा कि जब पति के अत्याचार सहन की मेरी हिम्मत जवाब दे गई तो मैंने तलाक लेने का फैसला किया और शरीयत के मुताबिक पति को तलाक दे दिया।
UP: Woman gives 'talaq' to abusive husband over dowry harassment
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2017
Read @ANI_news story -> https://t.co/TsuQgswP9E pic.twitter.com/PIUt0USmcW
तलाक के बाद पीड़ित महिला ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी और बेटी के लिए प्रतिपूरक व्यय प्रदान करने के लिए प्रावधान किए जाएं।
साथ ही महिला ने कहा कि अपने साथ हुई ज्यादती के लिए पति और सुसरालवालों को सजा दिए जाने की भी गुहार लगाई। ताकी उससे न्याय मिल सके।
पीड़िता के वकील ने महिला के ससूराल वालों पर आईपीसी की धारा 498 के तहत दहेज के नाम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App