Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बंदूक की नोंक पर गुरूद्वारे में लूट

ग्रंथी और उसके परिजनों को बंधक बनाने के बाद बदमाश सोने चांदी के आभूषण समेत 45 हजार रुपये की नकदी और गुरुदारे का दानपात्र तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये।

बंदूक की नोंक पर गुरूद्वारे में लूट
X

उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना बेहट के अन्तर्गत बीती रात दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने छत के रास्ते एक गुरुदारे मे घुसकर वहां सो रहे ग्रंथी और उनके परिवारों को बंदूक के दम पर बधंक बना लिया।

ग्रंथी और उसके परिजनों को बंधक बनाने के बाद बदमाश सोने चांदी के आभूषण समेत 45 हजार रुपये की नकदी और गुरुदारे का दानपात्र तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये। इस घटना को लेकर सिख समाज में नाराजगी बनी हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने आज बताया कि शुक्रवार रात डेढ बजे थाना बेहट के अन्तर्गत शाकुम्भरी देवी मार्ग पर ग्राम भागुवाला के पास मोहल्ला प्रेमनगर स्थित गुरुदारे में एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने गुरुदारे के अन्दर सो रहे।

ग्रंथी सरदार चरण सिंह, अतर सिंह और विजय सिंह के परिजनों को बंदूक के दम पर बंधक बना लिया और एक घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देकर घर में रखी 45 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और गुरुदारे का दानपात्र तथा मोबाइल लूटकर फरार हो गये।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story