साधुओं की मांग, बलात्कारी बाबा राम रहीम को हो फांसी
रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई।

रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। फैसले के आते ही सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में हिंसा की खबर है। डेरा में समर्थकों ने दो गाड़ियां फूंक दी है।
इसे भी पढ़ेंः 'कुर्बानी ब्रिगेड' थी हरियाणा में दंगा फैलाने के पीछे, हुए कई अहम खुलासे
वहीं, इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी से खबर आ रही है कि वहां मौजूद साधुओं ने राम रहीम को फांसी दी जाने की मांग की है। इन साधुओं ने कोर्ट से मांग की है कि राम रहीम को फांसी दी जानी चाहिए। साधुओं ने बकायदा पोस्टर लेकर जिनपर लिखा है, 'बलात्कारी बाबा को फांसी दो-फांसी दो' दिखाएं हैं। एक पोस्टर में तो राम रहीम की फोटो लगी है और उस पर फांसी भी लटकी हुई है।
Hang rape convict #DeraSachaSauda Chief #RamRahimSingh, demand Sadhus in Uttar Pradesh's Varanasi. pic.twitter.com/o5F4LFbW6o
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2017
हालांकि सीबीआई की विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने राम रहीम को दो साध्वियों के साथ जबरन रेप का दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा सुना दी है।
इसे भी पढ़ेंः बाबा राम रहीम को बचाना चाहते हैं मीका सिंह, लोगों ने दी गालियां
सजा सुनाए जाने से पहले बाबा राम रहीम की आंखों में आंसू थे और हाथ जोड़कर वह अदालत से रहम की मांग कर रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App