यूपीः संभल के SDM ने जारी किया फरमान, इन जानवरों की ''कुर्बानी'' दी तो खैर नहीं
कानूनी कार्रवाई के अलावा कुर्बानी देने वालों की संपत्ति सील कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसडीएम राशिद खान के चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 2 से 4 सितंबर के बीच कोई गाय, ऊंट या भैंस की कुर्बानी देता है तो उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा साथ ही उसकी संपत्ति भी सील कर दी जाएगी।
If cow, buffalo, bull or camel are sacrificed b/w Sept 2-4,then action will be taken against those involved under Gangster Act: SDM, Sambhal pic.twitter.com/QTPBPbrPX6
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2017
हालांकि प्रदेश में पहले से ही योगी सरकार गो हत्या को लेकर सख्ती कर रखी है। उसी को देखते हुए एसडीएम ने यह निर्देश जारी किया है। शनिवार को देशभर में बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में कोई माहौल को बिगाड़ने के लिए गो हत्या को अंजाम दिया जा सकता है।
Entire movable and immovable property of those involved in such an act of sacrifice will be sealed: SDM Sambhal, Rashid Khan pic.twitter.com/AAIX7ExEO3
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2017
प्रदेश में योगी सरकार ने आते ही अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर ताला जड़ दिया है। जिसको लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुया था, लेकिन सरकार ने इसे कड़ाई से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App