योगी सरकार का तोहफा, 10वीं पास लड़कियों को मिलेंगे 10 हजार
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैसला लिया है कि वो इस बार 10वीं क्लास में पास हुईं छात्रों को 10 हजार रुपये देगी

उत्तर प्रदेश में 10वीं क्लास और 12वीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है। लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने घोषणा की है कि इस बार 10वीं क्लास में जो छात्राएं पास होंगी उन्हें हमारी सरकार 10 हजार रुपये देगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10वीं कक्षा में पास होने वाली एक लाख लड़कियों को 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।
UP deputy CM Dinesh Sharma announces Rs 10,000 each to one lakh schoolgirls who have passed class 10th pic.twitter.com/SZ3MPXvxls
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2017
बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणाम 9 जून को आ सकते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं।
इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.nic.in या upresults.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App