उत्तर प्रदेश: CM योगी ने दिया रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा
उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर 24 घंटे बस यात्रा मुफ्त।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस साल रक्षाबंधन पर माताओं और बहनों को के लिए तोहफे का ऐलान किया है। बता दे योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर गुरुवार को ऐलान कर कहा है।
कि यूपी में कहीं भी रोडवेज से सफर करने पर माताओं और बहनों को कोई पैसा नहीं देना होगा। रक्षाबंधन के दिन माताएं बहने परिवहन निगम में फ्री यात्रा कर सकेंगी।
रक्षाबंधन के अवसर पर 6 अगस्त रात 12 बजे से 7 अगस्त रात 12 बजे तक परिवहन निगम की सभी बसों में बहनों की यात्रा नि:शुल्क होगी: #UPCM
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 3, 2017
परिवहन विभाग की तमाम योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान सीएम योगी ने गुरुवार को ऐलान किया कि इस बार रक्षाबंधन पर बहनों के लिए यात्रा मुफ्त होगी।
बहने भाईयों को राखी बांधने चाहे जहां जाए उन्हें बस से सफर करने पर कोई किराया नहीं चुकाना होगा। ना ही कोई टिकट खरीदना होगा।
सीएम योगी ने कहा 6 अगस्त को रात 12 बजे से 7 अगस्त रात 12 बजे तक यानी 24 घंटे तक महिलाएं परिवहन निगम की बसों से प्रदेश में कहीं भी यात्रा कर सकेंगीं। इस घोषणा के बाद सीएम ने ट्विटर पर भी इसा जिक्र किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App