यूपी में बैलट पेपर से होंगे निकाय चुनाव!
उत्तरप्रदेश में शहरी निकायों के चुनाव इसी साल जून में प्रस्तावित हैं।

चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों को यूपी निर्वाचन आयोग की एक चिट्ठी ने हवा दे दी है।
इस चिट्ठी के चलते यूपी में जून में प्रस्तावित निकाय चुनावों को ईवीएम से कराए जाने पर संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव के लिए नई ईवीएम देने से इनकार कर दिया है।
उत्तरप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर फिर से स्थिति साफ करने को कहा है।
हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बैलट पेपर के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इससे यह संभावना बढ़ गई है कि निकाय चुनाव बैलट पेपर से ही होगा।
उत्तरप्रदेश में शहरी निकायों के चुनाव इसी साल जून में प्रस्तावित हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App