प्रेमिका को फंदे वाली सेल्फी भेज प्रेमी ने की आत्महत्या
आगरा में एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गले में फंदा डाले सेल्फी भेजी और फिर सुसाइड कर लिया।

आगरा में एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गले में फंदा डाले सेल्फी भेजी और फिर सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र के पिता ने प्रेमिका और मकान मालिक समेत 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है।
क्या है मामला
एटा निवासी शिवम चौहान(23) ने तीन महीने पहले ही आगरा में केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर किराए पर कमरा लिया था। जहां छात्र BSC के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कर तैयारी कर रहा था। जिसके बाद अटानक सोमवार को उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बगल वाले कमरे की तलाशी ली और छात्रा का मोबाइल चेक किया तो उसमें उन्हें शिवम की गले में फंदा डाले सेल्फी मिली।
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से विडियो चैट करते हुए लड़के ने किया सुसाइड
छह माह पहले हुई थी मुलाकात
पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह एक कॉलेज से ऑप्टोमेट्री का डिप्लोमा की छात्रा है। उसकी और शिवम की मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई।
व्हाट्सएप्प पर भेजी फंदे वाली सेल्फी
शिवम जब सोमवार को अपने घर एटा से लौटा तो वह बहुत नाराज था और हमारी कहासुनी के बाद वह अपने कमरे में चला गया था। जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई, और चाय बनाने लगी।
शिवम ने उसे व्हाट्सएप्प पर फंदे वाली सेल्फी भेजी तो थोड़ी देर बाद उसने जब फोन देखा तो वह तुरंत कमरे की ओर गई लेकिन कमरा अंदर से बंद था। मालिक मकान को सूचना दे जब कमरा खुलवाया गया तब तक फंदे से लटका शिवम दम तोड़ चुका था।
इसे भी पढ़ें- तस्वीरों के जरिए जान सकते हैं आप डिप्रेशन में हैं या नहीं
हत्या का केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने छात्रा और मकान मालिक रामकिशन वर्मा सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। साथ ही शिवम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुदकशी की पुष्टि हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App