''सब खुल्लम खुल्ला था, कोई साजिश नहीं थी''
बाबरी केस पर उमा भारती कर रही हैं अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 April 2017 1:38 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर अहम फैसला सुनाया है। अपने इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत 13 पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा।
इस मामले पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "जब सिख मरे थे, तब सोनिया राजीव गांधी के घर में ही थीं, क्या उन्हें साज़िश में शामिल माना जाय।" उमा ने कहा कि, "मैं आज ही रात अयोध्या जा रही हूँ।"
Party which was behind Emergency and 1984 riots has no right to demand my resignation: Union Minister Uma Bharti #BabriMasjid pic.twitter.com/JDWEtlZLXc
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं रामलला का आभार व्यक्त करूंगी। मुझे कांग्रेस के किसी सवाल का जवाब नहीं देना है।" उमा ने कहा,"कांग्रेस को सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं है।"
भारती ने कहा कि, "मेरे जैसा व्यक्ति पद से चिपकने के लिए नहीं होता, राम मंदिर पर मेरी आस्था बिल्कुल निजी है।" उन्होनें आगे कहा, " ये साज़िश थी नहीं, सब खुल्लम खुल्ला है।"
उमा ने कहा कि, "हाँ, मैं छः दिसंबर को अयोध्या में थी और ज़मीन किसकी है, अभी इस पर विवाद है।"
उमा भारती ने कहा कि, "मैं कोर्ट को भगवान की तरह मानती हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि, "राम मंदिर बनकर रहेगा कोई माई का लाल इसे बनने से नहीं रोक सकता और कहा कि मैं राम मंदिर के लिए जेल भी जाने को तैयार हूं।"
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story