योगी और अपर्णा के नजदीक आने की 3 वजह
सीएम योगी और अपर्णा यादव के बीच 31 मार्च को अंतिम मुलाकात हुई थी।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की दिनों दिन मुलाकात कर रही हैं। इन मुलाकातों के राजनीतिक माइने निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि सीएम योगी और अपर्णा यादव के बीच 31 मार्च को हुई जिसके बाद कहा जाने लगा कि अपर्णा यादव जल्द ही बीजेपी ज्वॉइन कर सकती हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को लखनऊ में गौशाला कान्हा उपवन का दौरा किया।
इसे भी पढ़ें- 'जो बाप का न हुआ वो किसी और का क्या होगा'
इस गौशाला की देखरेख मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव और बेटे प्रतीक यादव करते हैं। गौशाला में पहुंचकर सीएम योगी ने गायों को चारा खिलाया और तीनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत चली। इस मुलाकात के दौरानडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री स्वाति सिंह भी मौजूद थीं।
बता दें कि अपर्णा यादव ने सीएम योगी से पहली मुलाकात उनके प्रदेश की कमान संभालते ही हुई और दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत चली। फिर उसके बाद चार दिन बाद 24 मार्च को योगी के शपथ ग्रहण के बाद अपर्णा पति प्रतीक यादव के साथ लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची और ये मुलाकत पहली मुलाकात से ज्यादा करीब एक घंटा चली। ये है योगी और अपर्णा के नजदीक आने की ये हैं 3 वजह...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App