Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बदल जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

एनओसी का अर्थ है अनापत्ति प्रमाण पत्र ।

बदल जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
X
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम अब बदलने जा रहा है। अब मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुगलसराय स्टेशन के नाम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा था जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।
यूपी सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। अगर किसी स्टेशन, गांव या शहर का नाम बदलाना होता है तो इसके लिए राज्य सरकार को गृह मंत्रालय की एनओसी जरूरी होती है। एनओसी का अर्थ है अनापत्ति प्रमाण पत्र ।
जल्द ही गृह मंत्रालय एनओसी को यूपी भेज देगा। एनओसी मिलते ही यूपी सरकार नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। गौरतलब है कि पिछले महीने मथुरा के समीप फराह टाउन रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए भी केंद्र सरकार ने एनओसी दी थी। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में आगरा एयरपोर्ट का नाम भी बदला जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story