VIDEO: शिक्षा दिवस पर पुलिस ने शिक्षकों के इस तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
विधानसभा के बाहर शिक्षा प्रेरक संघ के शिक्षक अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Sep 2017 3:58 PM GMT
शिक्षा दिवस के मौके पर जहां देशभर में उनके सम्मान के लिए तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं, वहीं यूपी में पुलिस ने शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान कई शिक्षक घायल भी हो गए।
ये भी पढ़ें: योगी के राज में बच्चों पर कहर, टीचर ने उधेड़ी खाल
दरअसल, लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रदर्शनकारी टीचर अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ये सभी शिक्षा प्रेरक संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में जमा थे। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया।
इसके बाद तो सभी जगह अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक खुद को बचाने के लिए दौड़ने लगे। शिक्षकों का आरोप है कि उनकी जायज मांगों प्रदेश सरकार अनसुना कर रही है। हम चाहते है कि हमें स्थायी रूप से टीचर बनाया जाए।
#WATCH UP: Teachers of Shiksha Prerak Sangh, demanding permanent jobs, baton-charged by Police outside Lucknow Vidhan Sabha. pic.twitter.com/AgayNJbQzj
— ANI UP (@ANINewsUP) September 5, 2017
प्रदर्शनकारी शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा दिवस के मौके पर प्रशासन और पुलिस से इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद हमारा आंदोलन और तेज किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story