Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपीः ट्रेन में मिला ''दुजाना'' के नाम का बम, लिखा था- लेंगे बदला

बम के साथ खत लिखकर दुजाना का बदला लेने की धमकी।

यूपीः ट्रेन में मिला दुजाना के नाम का बम, लिखा था- लेंगे बदला
X

उत्तर प्रदेश के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12317 के एसी-बी 3 के कोच से 'संदिग्ध विस्फोटक होने की खबर से हड़कंप मच गया। जिसके बाद अमेठी के निकट अकबरगंज रेलवे स्टेशन के पर ट्रेन को रोक दिया गया।

सूचना पाकर मौके पर बम निरोधक दस्ता और अमेठी की पुलिस मौक पर पहुंच गई। बम को कम तीव्रता वाली वस्तु के रुप में पहचाना गया जिसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया है। बम को डिफ्यूज करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

बता दें की विस्फोटक के पास से एक खत मिला जिसमें जिसमें लश्कर कमांडर अबू दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है। खत को लेकर अमेठी के एसपी ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की रात 1.15 बजे अमृतसर से चलने वाली ट्रेन के अंदर 'संदिग्ध वस्तु' की जानकारी प्राप्त हुई थी। लखनऊ डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट सत्य प्रकाश ने एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि शौचालय के पास से एक बम की तरह 'संदिग्ध वस्तु' को बरामद कर लिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story