यूपीः ट्रेन में मिला ''दुजाना'' के नाम का बम, लिखा था- लेंगे बदला
बम के साथ खत लिखकर दुजाना का बदला लेने की धमकी।

उत्तर प्रदेश के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12317 के एसी-बी 3 के कोच से 'संदिग्ध विस्फोटक होने की खबर से हड़कंप मच गया। जिसके बाद अमेठी के निकट अकबरगंज रेलवे स्टेशन के पर ट्रेन को रोक दिया गया।
#Visuals from Amethi (UP): Suspected object found in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night, two coaches vacated. Police, BDS on spot pic.twitter.com/wx5bLCwnZp
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017
सूचना पाकर मौके पर बम निरोधक दस्ता और अमेठी की पुलिस मौक पर पहुंच गई। बम को कम तीव्रता वाली वस्तु के रुप में पहचाना गया जिसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया है। बम को डिफ्यूज करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
Amethi (UP): Suspected object found in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night, two coach vacated, police, BDS on spot. pic.twitter.com/QfltSl5Lcg
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017
बता दें की विस्फोटक के पास से एक खत मिला जिसमें जिसमें लश्कर कमांडर अबू दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है। खत को लेकर अमेठी के एसपी ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।
Amethi: Letter found with the suspected object in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night. pic.twitter.com/xq7NhG0QzM
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की रात 1.15 बजे अमृतसर से चलने वाली ट्रेन के अंदर 'संदिग्ध वस्तु' की जानकारी प्राप्त हुई थी। लखनऊ डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट सत्य प्रकाश ने एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि शौचालय के पास से एक बम की तरह 'संदिग्ध वस्तु' को बरामद कर लिया गया है।
A low intensity device was found, it has been deactivated and train has left for its destination: Saumitra Yadav, SP GRP. pic.twitter.com/Pj2lvW8Y0b
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App