नाबालिग छात्र-छात्रा ने मोमबत्ती जलाकर स्कूल में लिए सात फेरे
सात फेरे लेने के बाद छात्र ने छात्रा को मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बना लिया।

बरेली के एक निजी स्कूल में नाबालिग दसवीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल परिसर के स्पोर्ट्स ग्राउंड में जाकर मोमबत्ती जलाकर दोनों ने सात फेरे लेकर शादी कर ली। मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को इस मामले का नोटिस जारी कर दिया है।
मामला बरेली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से जुड़ा हुआ है। जहां पर दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र-छात्रा ने सिर्फ 15-16 साल की उम्र में ही शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक शादी करने के लिए लड़का और लड़की दोनों सुबह जल्दी स्कूल पहुंचे।
जिसके बाद दोनों ने स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड के एक कोने में जाकर मोमबत्ती जलाकर सात फेरे ले लिए। सात फेरे लेने के बाद छात्र ने छात्रा को मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बना लिया।
मामले का पता तब चला जब स्कूल के अन्य बच्चों ने लड़की के गले में मंगलसूत्र और सिन्दूर को देखा। जिसके बाद इस मामले की जानकारी स्कूल के बच्चों ने टीचर को बता दी।
जिसके बाद दोनों छात्र-छात्रा को प्रिंसिपल के सामने ले जाया गया। प्रिंसिपल ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले का बारे में बताया जिसपर परिजन बच्चों पर गुस्सा करने लगे इसी दौरान स्कूल स्टाफ छात्र-छात्रा के परिजनों को शांत कराया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App