Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश शिक्षामित्र, यूपी में भारी विरोध

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अपने पक्ष का न मानकर हजारों की संख्या में शिक्षामित्र सड़क पर उतर आये हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश शिक्षामित्र, यूपी में भारी विरोध
X

उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रद्द होने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने बुधवार को जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया। यूपी में कई जगहों पर भारी विरोध भी हुआ।

इसे भी पढ़ें: शहीदों के नाम रखे जाएंगे यूपी की संस्थाओं के नाम: योगी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अपने पक्ष का न मानकर हजारों की संख्या में शिक्षामित्र सड़क पर उतर आये हैं। प्रतापगढ़ में तो सड़क पर उतरे शिक्षा मित्र की वजह से इलाहाबाद फैजाबाद मार्ग पर चक्काजाम हो गया है।

सड़क जाम के चलते पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसका भी कोई फर्क नहीं पड़ा। गौरतलब है कि यूपी में शिक्षा मित्रों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लगभग पौने दो लाख शिक्षा मित्र प्रभावित हुये हैं।

यूपी के बहराइच में 6 शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज समायोजित शिक्षामित्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों ने सड़क जाम करके जमकर नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के खाने लायक नहीं रेलवे का खाना: रिपोर्ट

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उत्तर प्रदेश को चार साल से मथ रहे इस विवाद की समाप्ति हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 1.78 लाख शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक के रूप में नियमितीकरण को सिरे से गैरकानूनी ठहराया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story