शिवपाल समेत 58 के घर होंगे सील
समाजवादी पार्टी सरकार में मनमाने ढंग से शिवपाल यादव समेत 58 प्रभावशाली लोगों के मकानों को लैंड यूज चेंज कर कमर्शियल करने पर रोक लगा दी गई है।

समाजवादी पार्टी सरकार में मनमाने ढंग से शिवपाल यादव समेत 58 प्रभावशाली लोगों के मकानों को लैंड यूज चेंज कर कमर्शियल करने पर रोक लगा दी गई है।
इनके साथ ही 258 और भी आवासीय मकानों पर भी रोक लगा दी गई है। एलडीए कमिश्नर अनिल गर्ग ने कार्रवाई कर प्रस्ताव बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
बिना मंजूरी और कमर्शियल शुल्क जमा किए बिना व्यावसायिक गतिविधियां करने वाले 58 मकानों को तत्काल सील करने का आदेश दिया गया है।
जिन प्रभावशाली लोगों के मकानों को कमर्शियल करने का प्रस्ताव रद्द किया गया है उनमें पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता, मुलायम के समधी और संधान अरविंद विष्ट व अम्बी विष्ट, एलडीए के पूर्व वीसी सतेंद्र सिंह और सचिव आवास पंधारी यादव शामिल हैं।
मुलायम की पत्नी ने जमा किया शुल्क
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता ने परिवर्तन शुल्क जमा कर दिया है, लिहाजा उनके आवास का फैसला सुनवाई के बाद निरस्त होगा।
इतना ही नहीं 13 प्रभावशाली लोगों के मकानों को आपत्ति व सुझाव लेकर कमर्शियल से आवासीय किया जाएगा। इसके लिए मौके पर कैंप लगाकर आपत्तियों की सुनवाई होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App