मशहूर शायर मुनव्वर राणा अस्पताल में भर्ती
मुनव्वर राणा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती किया।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा को सीने में दर्द की शिकायत पर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान क आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। उर्दू शायरी की दुनिया का बड़ा नाम माने जाने वाले 65 वर्षीय राणा गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं।
वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके राणा ने अगले ही साल देश में बढ़ी ‘असहिष्णुता' के विरोध स्वरुप यह अवार्ड लौटा दिया था।
ये है मुनव्वर राणा की लोकप्रिय शायरी
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ
सर-ए-महफ़िल निगाहें मुझ पे जिन लोगों की पड़ती हैं
निगाहों के हवाले से वो चेहरे याद रखता हूँ
ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
कि जिन पे बोझ मैं डालू वो कंधे याद रखता हूँ
दोस्ती जिस से कि उसे निभाऊंगा जी जान से
मैं दोस्ती के हवाले से रिश्ते याद रखता हूँ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App