Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बीएचयू में छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें, सेमेस्टर एग्जाम हुए रद्द

वारणसी पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ को बीएचयू जाने से रोकाकर हिरासत में लिया है।

बीएचयू में छात्राओं की बढ़ी मुश्किलें, सेमेस्टर एग्जाम हुए रद्द
X

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ और लाठीचार्ज का मामला बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों के नेता छात्रों को बचाव में उतर आए हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ बीएचयू गेट के बाहर जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो उनके साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी बीएचयू के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि बीएचयू में छात्राओं से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ एबीवीपी के छात्र भी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते रविवार को बीएचयू परिसर में हनक बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गश्त करती रही, इसके बावजूद छात्र वीसी हाउस के समीप और परिसर में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन करते रहे।

ये भी पढ़ें - पिता मुलायम सिंह के फैसले से गदगद अखिलेश यादव ने दी यह प्रतिक्रिया

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल बीएचयू कैंपस को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ बीएचयू परिसर की आसपास की दुकानों को एहतियातन बंद करा दिया गया है। खबर है कि बीेएचयू में बढ़ते तनाव के चलते फिलहाल सेमेस्टर एग्जाम को रोक दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story