राम मंदिर बनवाने वाले को मिलेंगे 15 करोड़!
बुक्कल पर गोमती नदी के किनारे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर 8 करोड़ रूपए लेने का आरोप है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 May 2017 10:25 AM GMT
समाजवादी पार्टी एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि "मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए दूंगा। इसके अलावा मुकुट के लिए 10 लाख रुपए अलग से भी दूंगा।"
बुक्कल ने ये बातें लखनऊ में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा "मंदिर अयोध्या में था और वहीं बने तो बेहतर है। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। मैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद उनका मुकुट पहनाऊंगा।"
एमएलसी ने गोमती नदी के किनारे की जमीन पर कब्जा करने के आरोप की सफाई देते हुए कहा कि "गोमती नदी के किनारे की जमीन मेरे पूर्वजों की हैं, क्योंकि हम पहले से बहुत रईस हैं। मेरे पिता पायलट थे। दादा के पास कई सौ बीघा जमीनें थीं, जो सीतापुर, लखनऊ, हरदोई में थीं। बाढ़ के दौरान अक्सर ये जमीन पानी में डूबी रहीं, जिससे स्थाई कब्जा नहीं हो पाया। मैंने पेपर्स कोर्ट में दिए हैं, जिसका केस चल रहा है।"
गौरतलब है कि बुक्कल पर गोमती नदी के किनारे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर 8 करोड़ रूपए लेने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और 8 करोड़ की भारी रकम वपस करने के लिए उन्हें नोटिस भी जारी की गई है।
बुक्कल ने कहा 'अभी मुझे सरकार से करीब 30 करोड़ का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट के डेवलपमेंट में किया है, लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है मैं इस रकम में से 15 करोड़ राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दूंगा।'
उन्होंने आगे कहा "मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसमें मेरा कोई दोष नहीं हैं। मैंने अपने मकान के लिए एलडीए से परमिशन ली थी। आम शख्स को भी अपने एक मकान पर 3 फ्लोर बनाने की परमिशन होती है। हालांकि, मेरे मकान के बाकी के जो 2 मंजिल बने हैं, वो ठेकेदार की गलती से हुआ है। मैंने जिस ठेकेदार को मकान बनवाने के लिए ठेका दिया था, उसने निर्माण कराया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story