सहारनपुर हिंसाः मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू
सहारनपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया।

यूपी के सहारनपुर जिले में जातीय संघर्ष के बीच सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा पर रोक लगा दी है।
सहारनपुर जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाह से बचने की सलाह दी है। इससे पहले देर शाम जिले के डीएम एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को हिंसा नहीं रोक पाने को लेकर सरकार ने हटा दिया है। उनके साथ ही सरकार ने डिवीजनल कमिश्नर और डीआईजी को भी हटा दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के हालात को नियंत्रित नहीं कर पाने को लेकर नाराजगी जताई है। उनके नाराज होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने ट्वीट कर के सहारनपुर की घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम ने हिंसा में मारे गए आशीष के परिजनों को 15 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इस बीच सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि सरकार ने तो हिंसा पर काबू पा लिया था, लेकिन मायावती के द्वारा राजनीति की रोटी सेंकने की वजह से मामला और बिगड़ गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App