आरुषि मर्डर केस: रिहा होने के बाद राजेश और नूपुर तलवार पहली बार अपने घर पहुंचे
ये दोनों 2013 में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से ही जेल में बंद थे।

आरुषि और हेमराज हत्याकांड मामले में पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा बरी किए गए राजेश और नुपुर तलवार की आज जेल से रिहाई हो गई है। रिहा होने के बाद अब राजेश और नूपुर तलवार अपने घर पहुंच चुके हैं।
Rajesh & Nupur Talwar released from Ghaziabad's Dasna Jail after Allahabad HC acquitted them in 2008 Aarushi-Hemraj murder case
— ANI (@ANI) October 16, 2017
हालांकि तलवार दंपत्ति की रिहाई पहले ही होनी थी लेकिन कोर्ट की कॉपी जेल को नहीं मिलने के कारण और कुछ अन्य कागजी कार्रवाई के चलते उनकी रिहाई सोमवार शाम को हुई।
#Visuals: Rajesh&Nupur Talwar released from Dasna Jail following Allahabad HC's order of their acquittal in 2008 Aarushi-Hemraj murder case pic.twitter.com/7JDncNngDb
— ANI (@ANI) October 16, 2017
इसके बाद सोमवार शाम को डासना जेलसे राजेश और नुपुर तलवार को रिहा करदिया कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिकरिहा होने के बाद ये दोनों गाजियाबाद के साईं मंदिर जाएंगे। इसके बाद अपने घर जाएंगे।
राजेश और नूपुर की रिहाई के बाद उनके वकील ने कहा कि इन दस सालों में हमने कभी हिम्मत नहीं हारी थी।
Allahabad HC's decision is a stamp on the innocence of Rajesh & Nupur Talwar. This is what they deserved: Tanveer Ahmed Mir, Talwar's lawyer pic.twitter.com/BPnPgySmJr
— ANI (@ANI) October 16, 2017
हालांकि इस दौरान राजेश और नूपुर तलवार ने मीडिया से कोई बात नहीं की। सबसे पहले जेल के गेट से दंपति के भाई बाहर आए। उसके बाद उनके वकील और फिर दोनों एक साथ गेट से निकले।
इसके बाद राजेश और नूपुर मीडिया के कैमरे के सामने खड़े हो गए। दोनों कुछ देर कैमरे के सामने खड़े रहे।
सफेद हॉफ शर्ट पहने राजेश तलवार के चेहरे पर जहां बरी होने का सुकून था तो इतने दिनों बाद खुली हवा में सांस ले रही आरुषि की मां नूपुर तलवार सिर नीचे झुकाए खड़ी थीं।
आपको बता दें कि तलवार दंपति पेशे से दंत चिकित्सक हैं। ये दोनों नवंबर, 2013 में निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद से ही जेल में बंद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App