उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर को मिलेगी ''राजधानी'' की सौगात
सितंबर के किसी भी हफ्ते में राजधानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर को अब बहुत जल्द राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है। इसके लिए रेलवे वोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। बता दे कि राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार 'दिल्ली' से चलकर लखनऊ, गोरखपुर होते हुए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला तक जाएगी।
वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सितंबर के किसी भी हफ्ते में राजधानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच बार यूपी के शहर गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं।
इसे भी पढ़े:- महिलाओं के बाद अब यूपी में पुरुषों के पीछे पड़ा चोटी काटने वाला 'भूत'
अब गोरखपुर को रेलवे की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस की सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है। बता दें कि राजधानी ट्रेन गोरखपुर से चलने वाली पहली ट्रेन होगी। जो आनंद विहार 'दिल्ली' से चलकर लखनऊ, गोरखपुर होते हुए त्रिपुरा की राजधानी अगरतला तक जाएगी।
बताते चले कि रेलवे की तरफ से अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है कि ये ट्रेन कब से चलेगी। लेकिन रेलवे से अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की हरी झंडी रेलवे बोर्ड ने दे दी हैं। जिसको देखते हुए नए कोच उपलब्ध कर दिए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App