वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर
ये पोस्टर वाराणसी के सिगरा और कचहरी में लगाए गए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Aug 2017 10:07 AM GMT
उत्तर प्रदेश को वाराणसी में कुछ लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लापता होने के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टर को पुलिस ने देर रात हटा दिया। प्रधानमंत्री मोदी अंतिम बार मार्च में विधानसभा चुनाव के वक्त तीन दिनों के लिए वाराणसी गए थे।
बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं। ये पोस्टर वाराणसी के सिगरा और कचहरी में लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि जानें वो कौन सा देश जहां तुम चले गए।
पोस्टर में नीचे ये भी लिखा है कि 2017 मार्च माह की 4,5, 6 तारीख को जनता के बीच अपने पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जिताने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया, उसके बाद से अब तक लापता हैं। इनका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे।
यह पोस्टर किसने लगाया है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस को जैसे इस बात की खबर हुई रातों-रात इन पोस्टर्स को हटा दिया गया। पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में लगी है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। वाराणसी के स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके सांसद वक्त-वक्त पर वाराणसी आते हैं।
गौरतलब है कि पीएम मोदी इस वर्ष 4 से 6 मार्च, यूपी में हुए विधानसभा चुनावों के बीच वाराणसी में रुके थे। पिछले वर्ष 22 दिसंबर को कई योजनाओं की नींव रखने भी पीएम मोदी वाराणसी गए थे। सूत्रों के मुताबिक 1 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी जा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story