यूपी विधानसभा में NIA जांच के दौरान सामने आई विधायकों की करतूतें!
विधानसभा के अंदर लगे 100 में से 94 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 July 2017 4:36 PM GMT Last Updated On: 15 July 2017 4:36 PM GMT
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ पीटीईएन पाया गया था जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनआईए को इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान अगर कोई खास बात सामने आई तो वो हैं विधायकों की करतूत।
विधायकों की सीट और कुशन के बीच पान मसाले, खैनी की पुड़िया मिली है। खतरनाक विस्फोटक पीईटीएन भी इन्हीं के बीच फंसा था। शनिवार को एनआईए की टीम यूपी विधानसभा में जांच के लिए पहुंची जहां से ये सभी चीजें मिली।
एनआईए की जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि विधानसभा के अंदर लगे 100 में से 94 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। यूपी विधानसभी में मल्टीलेयर सुरक्षा के बावजूद सुरक्षा में ऐसी चूक हुई।
गौरतलब है कि पीईटीएन खतरनाक विस्फोटक है जिसका पता मेटल डिटेक्टर से भी नहीं लगाया जा सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्फोटक मिलने के बाद हाई-लेवल बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा कि ये एक आतंकी साजिश का हिस्सा है।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। उन्होंने कहा कि विधान भवन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story