गोरखपुरः 32 बच्चों की बलि के बाद अस्पताल में पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर
गोरखपुर में 48 घंटे में 32 मासूम बच्चों की मौत।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सजीन की कमी के कारण 48 घंटे में 32 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इन 32 मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रशासन के जागने के बाद आज मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है।
बता दें कि बीआरडी में गुरुवार की शाम से ही बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया। एक-एक कर बच्चों की हो रही मौत से परेशान डॉक्टरों ने पुष्पा सेल्स के अधिकारियों को फोन कर गुहार लगाई थी।
UP: Oxygen cylinders being brought to #Gorakhpur's BRD Medical College pic.twitter.com/4NRHHm2HSc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017
उधर कालेज प्रशासन ने 22 लाख रुपये बकाया के भुगतान की कवायद शुरू की। जिसके बाद पुष्पा सेल्स के अधिकारियों ने लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर को भेजने का फैसला किया। जिसके बाद आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार जो ठेकेदार ऑक्सीजन की सप्लाई करता था उसके 68 लाख रुपए बकाया थे। इसी वजह से ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए। नतीजा अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई। सभी बच्चे महराजगंज, सिद्धार्थ नगर और कुशीनगर के बच्चे हैं।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त पर यूपी के सभी मदरसों में लगेंगे कैमरे, मुस्लिमों ने कहा- हम पर शक कर रही है सरकार
मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं, आठ नए मरीज भर्ती किए गए हैं। वार्ड में कुल 73 इंसेफेलाइटिस के मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में हर दिन किसी न किसी की मौत होती है। आठ अगस्त को भी इस बीमारी से पांच मरीजों की मौत हो गई थी। महज एक दिन की शांति के बाद गुरुवार को फिर बीमारी के चलते इंसेफेलाइटिस वार्ड में चीखें गूंज उठीं।
पिछले 24 घंटे में गोरखपुर के कुशीनगर निवासी जुबैदा (12), सिद्धार्थनगर निवासी लवकुश (1.5), महराजगंज निवासी अब्दुल रहमान (2.5) और ज्योति (2.5) की मौत हो गई।
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में इस साल बीमारी से मरने वालों की संख्या 133 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में आठ नए मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें गोरखपुर के चार, कुशीनगर के दो, महराजगंज और संतकबीरनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इस वर्ष अब तक मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के 504 मरीज भर्ती हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App