Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP बना सबसे खतरनाक, ऐसे करें यात्रा के दौरान खुद की हिफाजत

अगर कोई कहे कि आपकी गाड़ी से पेट्रोल या डीजल लीक हो रहा है तो अचानक रुके नहीं सीधे पुलिस बूथ या टोल नाके पर जाकर ही रुकें।

UP बना सबसे खतरनाक, ऐसे करें यात्रा के दौरान खुद की हिफाजत
X

पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं। यहां अब लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं।

खासकर बात अगर यूपी के हाईवे की करें तो यहां बड़ी संख्या में रेप और लूट-पाट की घटनाएं हुई है। पिछले साल ही बुलन्दशहर में मां और बेटी के साथ हुए रेप ने लोगों के सामने यूपी की तस्वीर ही बदल कर रख दी थी।

इस घटना के बाद कई पुलिस सेवाएं भी शुरू की गई थी, मगर हालात आज भी जस के तस बने हैं। अगर आप भी यूपी के आस-पास से गुजरने वाले हैं तो यूपी पुलिस द्वारा बताई गई इन बातों का ध्यान जरूर रखें...

* किसी भी अंजान व्यक्ति को लिफ्ट न दें। अगर कोई भी संदिग्द व्यक्ति दिखे तो उससे दूर रहें।

* रस्ते में अगर रोड पर कोई बाधा जैसे पत्थर या पेड़ दिखे तो बिलकुल भी ना रुके।

* अगर कोई कहे कि आपकी गाड़ी से पेट्रोल या डीजल लीक हो रहा है तो अचानक रुके नहीं सीधे पुलिस बूथ या टोल नाके पर जाकर ही रुकें

* अगर आपको ये लगे कोई आपका पीछा कर रहा है तो तुरंत पुलिस को फोन कर के बताएं

* अगर आप कैब बुक करते है तो किसी भरोसेमंद कंपनी से ही करें

* अपने सफर के दौरान किसी भी सुनसान जगह पर बिलकुल ना रुकें।

* अगर रात में यात्रा कर रहे हैं तो ऐक्सट्रा टायर अपने साथ जरुर रखें।

उत्तर परदेश यात्रा के दौरान इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें और अपनी यात्रा को मंगलमय बनाएं

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story