Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नोएडा: दो सगे भाईयों की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में मची सनसनी

नोएडा में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। सेक्टर 49 में के बरोला में गांव में दो सगे भाईयों की बेरहमी से हत्या करती दी गई।

नोएडा: दो सगे भाईयों की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में मची सनसनी
X

नोएडा में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। सेक्टर 49 में के बरोला में गांव में दो सगे भाईयों की बेरहमी से हत्या करती दी गई। वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से इलाके के लोगों ने शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने पहुंचकर हालात को काबू में किया।

इसे भी पढ़ें- दरिंदगी! गैंगरेप के बाद छात्रा की सूजे से फोड़ी आंखें, हत्या

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-49 में रहने वाले दो भाई योगेश और सुरेश पढ़ाई कर रहे थे। बड़ा भाई योगेश ग्रेजुएशन का छात्र था और उमेश इंटर में था। सोमवार को बगल के रहने वाले पड़ोसी गोलू ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें धोखे से घर बुलाया और गला रेतकर हत्या कर दी।

गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर किया जाम

घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि पुलिस वारदात के करीब 6 घंटे बाद पहुंची, जिससे गुस्साएं इलाके के लोगों ने शव रख सड़क जाम कर दिया, मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर हालात को काबू में किया।

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- भाभी से मजाक देवर पर पड़ा भारी, नाराज भाभी ने ऐसे लिया बदला

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story