अखिलेश को मेरा आशीर्वाद, लेकिन उनके कई फैसलों से सहमत नहीं: मुलायम
मुलायम सिंह यादव आज सकते हैं बड़ा ऐलान।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पुत्र और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार हमले किए।
#WATCH Live: Mulayam Singh Yadav addresses a press conference in Lucknow https://t.co/agh6IKTd8S
— ANI (@ANI) September 25, 2017
मुलायम सिंह यादव ने आज साफ कर दिया है कि वह नई पार्टी का गठन नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने पुत्र अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग जुबान के पक्के नहीं होते हैं वह जीवन में कभी सफल नहीं होते हैं।
None of the promises made by the govt were fulfilled in 3 yrs of its governance. Petrol-diesel prices skyrocketed: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/oPI47rWVNV
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2017
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मुलायम सिंह ने लोहिया ट्रस्ट की एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश गुट के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
#BHU mein ladkiyan surakshit nahi hain, UP mein kanoon ka shasan khatam ho gaya hai: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/GbdzE6IZti
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2017
जिसके बाद मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से अपने भाई रामगोपाल यादव को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह शिवपाल यादव को सचिव बना दिया था।
#BHU mein ladkiyan surakshit nahi hain, UP mein kanoon ka shasan khatam ho gaya hai: Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/GbdzE6IZti
— ANI UP (@ANINewsUP) September 25, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में मुलायम ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक ली थी, इस बैठक में भी अखिलेश और रामगोपाल उपस्थित नहीं थे। जिसके बाद मुलायम ने अखिलेश के करीबी चार सदस्यों राम गोविंद चौधरी, ऊषा वर्मा, अशोक शाक्य और अहमद हसन को ट्रस्ट से बेदखल कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App