मां आखिर मां होती है, बच्चों की पढ़ाई के लिए बेच रही है गुर्दा
आरती शर्मा के पति मनोज शर्मा एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे लेकिन नोटबंदी आने के बाद मनोज का व्यापार चौपट हो गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jun 2017 11:11 AM GMT
एक मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है ये बात तब साबित हुई जब आगरा की रहने वाली एक मां ने अपने बच्चों की पढ़ाई के खातिर अपनी किडनी बेचने का प्रस्ताव रखी। बेबस मां ने अपने चार बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी किडनी बेचना चाहती थी।
Agra (UP): Mother offers to sell kidney for her 4 kid's studies, claims demonetisation hit their business & CM didn't help despite assurance pic.twitter.com/VdBazz6Mb6
— ANI UP (@ANINewsUP) June 1, 2017
मामला आगरा के रोहता क्षेत्र का है जहां आरती शर्मा ने फेसबुक पर एक सामाजिक संगठन के द्वारा एक पत्र अपलोड कराया कि वह अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को पढ़ाने की खातिर अपना गुर्दा बेचना चाहती है। आरती शर्मा के पति मनोज शर्मा एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे लेकिन नोटबंदी आने के बाद मनोज का व्यापार चौपट हो गया।
इसे भी पढ़ें: नोटबंदी इफेक्टः GDP 8 से गिरकर 6.1 फीसदी पर पहुंची
आरती शर्मा की तीन बेटियां और एक बेटा पास में ही एक इंग्लिश मीडियम में सीबीएसई से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अचानक तीन महीने पहले फीस न भरने के कारण तीनों बेटियों और एक बेटे को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
दुखों का पहाड़ टूटने के बाद आरती ने लोकल अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन वो किसी ने न सुनी। उसके बाद आरती शर्मी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ के पास मिलने पहुंची और उनकी मुलाकात योगी से हो भी गई।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पूरी तरह से भरोसा दिलाया कि उनकी दो बेटियों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी न हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story