Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UP Board: आंसर शीट से निकल रहे हैं नोट, चेकर्स की मौज

चेकिंग के दौरान शिक्षकों की 20 हजार तक की कमाई हो रही है।

UP Board: आंसर शीट से निकल रहे हैं नोट, चेकर्स की मौज
X

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की कॉपियां चेकिंग के दौरान शिक्षकों की जमकर कमाई हो रही है। दरअसल, कॉपी जांच के दौरान शिक्षकों को इनमें से 500, 2000, 100 और 50 रुपए के नोट बरामद हो रहे हैं।

ऐसे में शिक्षकों की कॉपी जांच के दौरान जेब भी गर्म हो रही है। हालांकि इसके बंटवारे को लेकर इन शिक्षक के बीच विवाद सामने आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले चार-पांच दिनों से जो कॉपियों जांची जा रही है, उनमें से नोट निकलने के बाद जांच में लगा हर शिक्षक अधिक से अधिक पैसा कमाने में लगा है।

नोट निकलने का मामला सबसे पहले 27 अप्रैल को सामने आया। इस दिन गोरखपुर और देवरिया मंडल की कॉपियों की जांच हो रही थी। चार दिन पहले बस्ती मंडल की कॉपियों में से शिक्षकों 20 हजार रुपये से अधिक के नोट बरामद हुए।

ऐसे ही एक अन्य कॉपियों के बंडल में से 10 हजार रुपए निकले। इस बात की जानकारी जैसे ही कोठार प्रभारी की लगी, उसने बस्ती मंडल की कॉपियां बांटनी बंद करवा दी।

शिक्षकों का आरोप है कि कोठार प्रभारी बंडल खोलकर पहले खुद रुपये निकाल ले रहे हैं और फिर कॉपियां जांचने को दे रहे हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य डी. के. सिंह का कहना है कि कोठार सील कर दिया जाता है इसलिए बंडल से छेड़छाड़ का प्रश्न ही नहीं उठता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story