मोहसिन रजा बोले, अमेठी ने बना लिया है राहुल गांधी को विदा करने का मन
यूपी के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा तंज कसा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Sep 2017 5:50 PM GMT
यूपी के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अमेठी के प्रति यहां के सांसद राहुल के रुख को देखते हुए लगता है कि जनता ने उन्हें अब विदा करने का मन बना लिया है।
ये भी पढ़ें: अब 'स्टडी टूर' पर निकल रहे हैं राहुल गांधी, ये रहा पूरा शिड्यूल, कहां जाएंगे-क्या पढ़ेंगे
अमेठी के नवोदय स्कूल में किसान ऋण मोचन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम मे रजा ने राहुल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह पिछले 6 महीने से लगातार अमेठी आ रहे हैं, लेकिन सांसद राहुल दिखाई नहीं दिए। लगता है उन्होंने अमेठी को अलविदा ही कह डाला है।
अमेठी से सांसद होंगी स्मृति ईरानी
रजा ने दावा किया कि उन्हें अब ऐसा लगता है कि अमेठी की जनता ने भी राहुल यहां से विदा करने का मन बना लिया है। आगामी लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ही अमेठी से सांसद होगी, शायद यह बात राहुल की समझ में आ गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही समाज के सभी धर्मों और वर्गों की पार्टी है। रजा ने कहा, 'लोग कहते थे कि भाजपा ने एक भी मुसलिम को चुनाव में टिकट नहीं दिया, लेकिन मुझे तो भाजपा ने ही विधायक और मंत्री बनाया है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story