सीएम योगी के मंत्री का वीडियो वायरल
काबीना मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि अब बच्चों को स्कूल ना भेजने वाले माता पिता को 5 दिनों तक तक थाने में बैठना होगा।

देश में बच्चों को पढ़ना और उनकी शिक्षा में रोडा ना बनने के लिए सरकार कई काम कर रही है। अब यूपी में योगी के एक मंत्री ने बच्चों को पढ़ाने के लिए ये अहम कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें - मुस्लिम महिलाओं का बाल कटवाना जायज़ नहीं: देवबंद दारूल उलूम
काबीना मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि अब बच्चों को स्कूल ना भेजने वाले माता पिता को 5 दिनों तक तक थाने में बैठना होगा। उन्हें खाने पीने के लिए कुछ नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि मंत्री जी ने रसड़ा कस्बे के गांधी मैदान में एक सभा के दौरान कहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने मन का कानून बनाने वाला हूं। जिस गरीब का बच्चा स्कूल नहीं जाएगा, उसके माता पिता को पांच दिन थाने में बैठाऊंगा।
आज की सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर- जेल की हवा खाने पर राम रहीम में हुए कई बदलाव, कुछ ऐसा दिख रहा है अब
थाने में बैठने के दौरान ना पानी पीने को मिलेगा और ना हीं खाने को कुछ दिया जाएगा। इस नाते कह रहा हूं कि देखिए अभी तक आपका नेता, आपका बेटा, आपका भाई आपको समझा रहा था।
इसके लिए उन्होंने अभिभावकों को पूरे 6 महीने तक सोचने का वक्त दिया है। जिसके बाद वो ये कानून लागू कर देंगे।
UP Min OP Rajbhar says parents who don't send their wards to schools will be forced to sit in police stations without food & water for 5days pic.twitter.com/IgA05ydkJn
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App