Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मायावती ने सबसे खास को किया पार्टी से बाहर

सिद्दीकी पार्टी में महासचिव के पद पर थे और उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभार भी दिया गया था।

मायावती ने सबसे खास को किया पार्टी से बाहर
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने के बाद राज्य में सभी दलों में उथल-पुथल मची हुई है। इसी क्रम में बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सिद्दिकी पार्टी में महासचिव के पद पर थे औऱ उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभार भी दिया गया था। ये जानकारी बसपा के जाने माने नेता सतीश चंद मिश्रा ने दी। नसीमुद्दीन पर ये आरोप है कि वो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से सिद्दीकी को निकाला गया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार के बाद ही नसीमुद्दीन के पद के बार में विचार किया जा रहा था हालांकि वो पार्टी के जाने माने नेता थे।
बसपा में उन्हें महत्तवपूर्ण पद दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि नसीमुद्दीन 1988 से उत्तरप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story