फूंका पाक का पुतला, शहीद की पत्नी ने कहा- मुझे पति की शहादत पर गर्व
शहीदी की खबर पहुंचते ही जहां लोगों की आंखो में गमों का सैलाब था तो वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी।

घाटी के श्रीनगर में आतंकियों ने शनिवार 24 जून की शाम आर्मी कैंट इलाके में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में गोरखपुर के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला सहित दो भारतीय जवान शहीद हो गए।
इसके अलावा हमले में एक भारतीय जवान और एक नागरिक भी जख्मी हुए हैं। शहीद साहब शुक्ला के पैतृक गांव कनइल मझगांवा में रविवार को उनकी शहीदी की खबर पहुंचते ही जहां लोगों की आंखो में गमों का सैलाब था तो वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा भी।
रविवार को जब शहीद का शव उनके गांव पहुंचा तो लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय के साथ शहीद साहब शुक्ला अमर रहें के नारे भी लगाये।
पत्नी बोली पति पर गर्व है
शहीद की पत्नी ने बताया कि साहब शुक्ल ने आखिरी बार घर से जाते वक्त कहा था कि बच्चों का और अपना ख्याल रखना पता नहीं इतनी दूर जा रहा आना होगा या नहीं। उन्होंने बताया कि साहब शुक्ला से उनकी आखिरी बात शनिवार को 8 बजे रात में हुई थी।
साहब सिंह की शहादत पर पत्नी ने कहा कि दु:ख तो बहुत है लेकिन मुझे मेरे पति पर गर्व है कि वे देश के लिए शहीद हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App