गोरखपुर में सर्राफा व्यापारी को कार में जिंदा जलाया
पुलिस ने युवक की पहचान गोरखपुर के सर्राफा व्यापारी नितिन अग्रवाल के रूप में की।

रविवार को दोपहर बाद सहजनवा फोरलेन पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास एक लग्जरी कार में अज्ञात लोगों ने सर्राफा व्यवसाई का हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा जला दिया।
बता दें कि सड़क किनारे खड़ी कार से आग की लपटें उठती देख जब लोग वहां पहुंचे तो उसमें युवक के बंधे होने का पता चला। इसके बाद स्थानीय लोग ने जब तक फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
आपको बता दें कि जब तक फायर गाड़ी मौके पर पहुंचती सर्राफा व्यवसाई जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर छानबीन की तो उसकी पहचान गोरखपुर के घंटाघर के सर्राफा व्यवसाई नितिन अग्रवाल के रूप में हुई। वह घर से पैसे की वसूली के लिए निकला था।
गौरतलब है कि फोरलेन पर कार में किसी युवक को जिंदा फूंकने की खबर जैसे ही आम हुई, वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच डीआईजी, एसपी ग्रामीण समेत फोरेंसिक टीम के सदस्य भी पहुंच गए।
उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद मृतक की पहचान हुई। एसपी ग्रामीण का कहना है कि पोस्टमार्टम या जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि युवक को जिंदा फूंका गया है या कार में आग लगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App