Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

योगी से नहीं मिलने पर युवक ने दी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी

यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को STF और लखनऊ पुलिस ने मिलकर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

योगी से नहीं मिलने पर युवक ने दी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी
X

यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को STF और लखनऊ पुलिस ने मिलकर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार यह युवक सीएम से किसी बात को लेकर शिकायत करने गया था लेकिन उसे सीएम से मिलने नहीं दिया गया, जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने यह कदम उठाया।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा उड़ाने की धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नरसिंह के रूप में हुई है, जो बाबरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार को 100 नंबर पर एक अज्ञात कॉल आई थी।

कॉल करने वाले युवक ने विधानसभा में बम की जानकारी दी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस को अलर्ट किया गया और बम निरोधक दस्ता विधानसभा पहुंचा। जहां चेकिंग में कोई बम नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें- चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती: सीएम योगी

इस मामले में लखनऊ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story