लखनऊ: लोक भवन का गेट गिरा, 9 साल की बच्ची की मौत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की लागत से इस लोकभवन का निर्माण करवाया गया था।

लखनऊ में निर्माण कार्य के दौरान लोकभवन का गेट गिरने से 9 साल की मासूम बच्ची घायल हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक गेट का वेल्डिंग टूट कर बच्ची के ऊपर गिर गया जिससे बच्ची उसके नीचे दब गई। आनन-फानन में मासूम बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की लागत से इस लोकभवन का निर्माण करवाया गया था। अभी भी इस लोकभवन में निर्माण कार्य जारी है। सीएम आफिस लोकभवन के पिछले हिस्से में बुधवार को भी कुछ काम चल रहा था।
9-yr old girl dies after being crushed under a gate of Lok Bhavan (Chief Minister's office) in Lucknow during construction work. pic.twitter.com/eKOGf5Soj0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 21, 2017
बताया जा रहा है कि वहां काम करने वाले एक मजदूर की सात वर्षीय बेटी किरन वहां खेल रही थी, जबकि उसके पिता वहां काम कर रहे थे। इसी बीच वहां लगे एक गेट की वेल्डिंग टूट गई और गेट बच्ची के ऊपर जा गिरा।
बच्ची गेट और उसके मलबे के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मासूम बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App