Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी: बलिया के किसान नगीना के 9 पैसे हुए माफ

एक लाख किसानों में कुछ किसानों के 9 पैसे से लेकर 377 रुपये तक का कर्ज सरकार ने माफ किया है।

उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी: बलिया के किसान नगीना के 9 पैसे हुए माफ
X

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के कर्ज तो माफ कर दिए हैं, लेकिन कर्ज माफी को लेकर जो प्रमाण पत्र किसानों को दिए गए हैं। उनकी राशि देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

यूपी सरकार ने एक लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं, जिसमें 14,188 किसानों का कर्ज माफ किया गया है। इन किसानों में 5,026 किसानों को ऋण मोचन योजना का प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

लेकिन कुछ प्रमाण पत्रों में देखा गया है कि मात्र 10 रुपए, 38 रुपए और 4 हजार रुपए ही माफ हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ 114 किसानों के एक लाख तक का कर्ज भी माफ किया गया है।

बता दें कि प्रमाण पत्र सामने आने के बाद कुछ किसानों ने मीडिया को बताया। उसमें से एक किसान ने कहा कि उसने 60 हजार का कर्ज लिया था, लेकिन जो प्रमाण पत्र उसको मिला उसमें मात्र 38 रुपए ही माफ किए गए थे। वहीं एक अन्य किसान के सिर्फ 4 हजार कर्ज ही माफ किए गए हैं।

कार्यक्रम में बहुत से ऐसे किसान भी थे जिनका एक हजार रुपये से कम का कर्ज माफ हुआ था। ऐसे किसानों की संख्या 20 थी। उन्हें भी ऐसे प्रमाण पत्र सौंपे गए। यह है उन किसानों की लिस्ट जिनके एक लाख तो नहीं लेकिन उनके 9 पैसे से लेकर 377 रुपये तक का कर्ज सरकार ने माफ किया है।

बलिया- नगीना- 9 पैसे

चरन सिंह- बास्टा- 84 पैसे

रामघन- आंकू- 2 रुपये

भागेश- अफजलगढ़- 6 रुपये

हीरा- भंडवार- 3 रुपये

जसवंती- नजीबाबाद चौक- 21 रुपये

दयाराम- किरतपुर- 91 रुपये 52 पैसे

पदमादेवी- नहटौर- 115 रुपये

बलजीत सिंह- धामपुर- 126 रुपये

दौलत सिंह- किरतपुर- 377 रुपये

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story