मां मांग रही है अपने बेटे की मौत की भीख
कानपूर में एक मां ने अपने 10 बेटे के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खत लिख इच्छामृत्यु की मांग की।

कानपूर में कैंसर की बिमारी से जूझ रहे 10 साल के मासूम के लिए उसी की मां ने इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुहार लगाई है।
Kanpur:Woman writes to President Kovind seeking permission to euthanise 10yr-old son suffering from cancer, says treatment costs really high pic.twitter.com/fn9CSPPwrH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 15, 2017
कैंसर से पीड़ित बेटे को महिला ने कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन उसकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है होने के कारण वह अपने बेटे का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है।
बेटे के दर्द को कम करने का कोई रास्ता न मिलने पर महिला ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर उसने अपने बेटे के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है।
महिला ने पत्र में लिखा कि इलाज का खर्च बहुत अधिक है जिसे वहन कर पाने में वह समर्थ नहीं है। इसलिए कैंसर से जूझ रहे उसके बेटे को इच्छामृत्यु दी जाए।
गौरतलब है कि भारत में इच्छामृत्यु गैरकानूनी है और कुछ खास मामलों में लाइफ सपॉर्ट के सहारे जिंदा व्यक्ति को उससे हटाकर इच्छामृत्यु दी जा सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App