कानपुर आईआईटी का रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम, कई छात्र हुए सस्पेंड
देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक कानपुर आईआईटी ने रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक कानपुर आईआईटी ने रैगिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। कानपुर आईआईटी ने रैगिंग में शामिल अपने 22 छात्रों को एक से तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक डॉ मनींद्र अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को सस्पेंड करने का यह फैसला आईआईटी सीनेट की तरफ से लिया गया है। क्योंकि इन छात्रों के खिलाफ रैगिंग के आरोप काफी गंभीर थे।
इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र: ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा की दमदार जीत
डॉ मनींद्र अग्रवाल ने बताया कि सस्पेंड किए गए इन छात्रों के पास सस्पेंशन के समय मर्सी अपील दायर करने का कोई अधिकार नहीं होगा। यदि वे चाहे तो सस्पेंशन पूरा होने के बाद मर्सी अपील दायर कर सकते हैं।
आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक ने बताया कि इन सभी छात्रों को आईआईटी सीनेट के सामने अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था। उसके बाद आईआईटी सीनेट ने इन छात्रों को सस्पेंड करने का फैसला सुनाया था। इन सभी छात्रों के ऊपर यह आरोप था कि इन्होंने 19 और 20 अगस्त की रात को जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App