जेवर गैंगरेप में पुलिस और डॉक्टर की रिपोर्ट ने चौंकाया
जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर एक परिवार की 4 महिलाओं ने गैंगरेप का आरोप लगाया था।

बीते बुधवार की रात जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर एक परिवार के साथ लूटपाट और गैंगरेप मामले में एक नया मोड आ गया है। यूपी पुलिस और डॉक्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में रेप की बात सामने नहीं आई है।
चार महिलाओं के साथ गैंगरेप मामले में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में रेप की बात सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े- जेवर-बुलंदशहर गैंगरेपः 50 साल की महिला ने रोते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी मां जैसी हूं, रहम करो'
रिपोर्ट में यह भी कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में अभी तक कोई भी ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिससे रेप की पुष्टि होती हो। ये बात डॉक्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को जांच के दौरान प्राइवेट पार्ट में कोई इंजरी या सिमेन नहीं मिला हैं। यह बात उस समय सामने आई है जब गुरुवार को महिलाओं ने आरोप लगाया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर 6 लुटेरों उन्हें खेतों में घसीट ले गए और गैंगरेप किया।
बात दें कि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पीड़ित महिलाओं द्वारा दिए गए बयान के आधार पर की गई है।
ये भी पढ़े- UP गैंगरेप केस में नया मोड़, पीड़िता ने बदला बयान
क्या था मामला
बीती बुधवार की आधी रात को यमुना एक्सप्रेस वे से 60 किलोमीटर दूर जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया। जब ग्रेटर नोएडा निवासी परिवार के आठ सदस्य एक बीमार रिश्तेदार को देखने बुलंदशहर की ओर जा रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App