मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में खुद ''फंस'' गई कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घरने के लिए एक बुकलेट जारी किया।

मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में कांग्रेस की खुद की ही किरकिरी हो गई। दरअसल, लखनऊ में कांग्रेस ने मोदी सरकार को घरने के लिए एक बुकलेट जारी किया।लेकिन उस बुकलेट में एक गलती ने कांग्रेस को पानी-पानी कर दिया।
कांग्रेस जिस बुकलेट के सहारे मोदी सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा चाहती थी उस बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है।
इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस के राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद ने पीसी की।
इस पीसी में उनके पास एक बुकलेट थी जिसमें वह देश की समस्याओं को चिन्हित करने के लिए बुकलेट मंगवाए थे। लेकिन उसमें कश्मीर को कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है।
वहीं बीजेपी को कांग्रेस के लिए बैठे-बिठाए ये मुद्दा हाथ लग गया है। बीजेपी का कहना है कि लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से जारी की गई बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' के तौर पर पेश किया है.
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App