शराबी के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ेंगे इमाम
धर्मगुरुओं ने कहा कि अपील के साथ यह चेतावनी भी दी जाएगी कि धर्मगुरु किसी शराबी की नमाज ए जनाजा नहीं पढ़ेंगे।

शराब की आदत छुड़ाने के लिए मुस्लिम विद्वानों का एक दल जिले में शराब विरोधी अभियान छेड़ा है। शहर काजी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक कमेटी की पहली बैठक में फैसला लिया गया है कि कोई भी इमाम किसी शराबी के जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी के सदस्य जिले के अलग अलग क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर शराब छोड़ने की मुहिम छेड़ेंगे।
यही नहीं, धर्मगुरुओं ने कहा कि अपील के साथ यह चेतावनी भी दी जाएगी कि धर्मगुरु किसी शराबी की नमाज ए जनाजा नहीं पढ़ेंगे।
मौलाना जहीर फातमी ने कहा कि नमाज ए जनाजा नहीं पढ़ने का फैसला ऐतिहासिक है और इससे मुस्लिमों में मदिरापान के खिलाफ बड़ा संदेश जाएगा। इस बैठक में प्रचलित कुरीतियों पर सख्ती से पेश आने का भी फैसला लिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App