गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने छात्र संघ चुनाव पर लगाई रोक, मचा बवाल
गोरखपुर की यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Sep 2017 5:39 PM GMT
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के शहर गोरखपुर की यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए।
#WATCH Gorakhpur University Students' Union election postponed: Police lathi charge protesting students pic.twitter.com/j33rpcVVn8
— ANI UP (@ANINewsUP) September 8, 2017
बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में आज स्टूडेंट छात्रसंघ चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों को जब निराशा मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। चुनाव की घोषणा के रद्द होने से आक्रमक छात्रों ने पत्थराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया लेकिन छात्र इस दौरान और हिंसा पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया जिसमें दो छात्रों के सर में चोट आई है जबकि चार छात्रों के पैर में चोट लगी है।

आज नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल में तोडफोड़ किया और भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
बता दें कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के आज गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मौजूद होने के कारण छात्र संघ चुनाव की घोषणा तय मानी जा रही थी। उप-मुख्यमंत्री के करीब दो घंट बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था।

छात्र तत्काल चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है छात्र संघ चुनाव रद्द किया जाना छात्र हितों के साथ धोखा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story